कानपुर देहात
पुखरायां : अटेवा पेंशन बहाली मंच की अमरौधा इकाई की बैठक संपन्न
जिला सह संयोजक रवि द्विवेदी ने कहा अटेवा से सभी पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद को लेकर ही जुड़ा है इस संगठन को अपने इसी एकमात्र लक्ष्य को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है।
कानपुर देहात,अमन यात्रा । अटेवा पेंशन बहाली मंच की अमरौधा इकाई की बैठक बुधवार को स्थानीय रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में संपन्न हुई।बैठक में बोलते हुए जिला सह संयोजक रवि द्विवेदी ने कहा अटेवा से सभी पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद को लेकर ही जुड़ा है इस संगठन को अपने इसी एकमात्र लक्ष्य को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है।वही संगठन से जुड़े निर्णय लेने में सभी की सहभागिता बहुत आवश्यक है।जिला मंत्री रामेंद्र ने कहा कि जिले में दबाव में एनपीएस फॉर्म भरते समय संगठन का मौन रहना ठीक नहीं था।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला संयोजक प्रदीप यादव ने कहा कि अटेवा ने ही पुरानी पेंशन बहाली को ज्वलंत मुद्दा बनाया है। एन पी एस में हुए बदलाव डेथ ग्रेच्युटी पारिवारिक पेंशन, सरकार का अंशदान 14% आदि अटेवा आंदोलन का ही परिणाम है।बैठक में ब्लॉक संयोजक अजीतकुमार, राजमंगल दीपिका ,अंकिता ,राजेश ,अमित कपिल, शैलेंद्र ,मानवेंद्र , नवीन आदि ने भी अपने विचार रखे।