पुखरायां मंडी क्रासिंग के पास बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां मंडी क्रासिंग के पास शुक्रवार सुबह एक 55 वर्षीय बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फैल गई।

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां मंडी क्रासिंग के पास शुक्रवार सुबह एक 55 वर्षीय बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तथा साक्ष्य संकलन कराए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परेहरापुर गांव निवासी हरीशंकर पुत्र पूसेलाल अत्यधिक शराब पीने का आदी था।
शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास पुखरायां कस्बे के सब्जी मंडी क्रासिंग के पास उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाए जाने पर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फ़ैल गई।घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,इंस्पेंटर देवेंद्र विक्रम सिंह तथा चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की तथा फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए।
तत्पश्चात चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक के एक पुत्र पिंटू तथा तीन पुत्रियां है।सभी का रो रो कर बुरा हाल था।इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.