कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पुखरायां: शाही अंदाज में दिलाई गई नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम दिवाकर को शपथ
नगर पालिका पुखरायां परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम सभासदों को उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधन भी किया।
Story Highlights
- जनता की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य: पूनम दिवाकर
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को नगर पालिका पुखरायां परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवम सभासदों को उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा केंद्रीय मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधन भी किया।
बताते चलें कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव में पुखरायां नगर अध्यक्ष पद के लिए पूनम दिवाकर पत्नी करुणाशंकर दिवाकर निर्वाचित हुईं।शनिवार को नगर पालिका परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम दिवाकर तथा सभासदों को शपथ दिलाई।वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,केंद्रीय मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा तथा जिलाध्यक्ष कानपुर देहात अविनाश सिंह चौहान ने भी प्रतिभाग कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम दिवाकर तथा सभासदों को बधाई देते हुए मौजूद लोगों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूनम दिवाकर बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से सबका साथ सबका विकास के रूप में काम करेंगी।नगर विकास के लिए जहां भी हम लोगों की जरूरत पड़ेगी, वहां हम लोग हर संभव मदद करेंगे।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार केंद्र तथा प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है।
वहीं केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपए सालाना प्रदान कर रही है।
वहीं किसान सम्मान निधि से छूटे लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा 23 मई से 10 जून तक गांव गांव कैंप लगाया जा रहा है जिससे शत प्रतिशत किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके।इसी प्रकार से सरकार द्वारा जनता के लिए अन्य बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं संचालित की जा रहीं हैं।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूनम दिवाकर ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह नगर के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं रखेंगी तथा नगर में अधूरे पड़े विकास कार्य अवश्य ही पूर्ण किए जायेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक विनोद कटियार,जिला प्रभारी अशोक राजपूत,जिला मंत्री डिंपल सचान,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,संजय बंसल,हेमंत सिंह जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा,जीतेंद्र सचान,अजय सचान,अजय मित्तल,राजनारायण तिवारी, के एन दीक्षित,सत्यम सिंह चौहान,विजय गुप्ता,सुनील बाल्मीकि,अमित मिश्रा अध्यक्ष व्यापार मंडल,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान,राधा सविता आदि लोग मौजूद रहे।