पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में अटेवा ने की संगोष्ठी
पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के तत्वाधान में संदलपुर ब्लॉक में नई पेंशन स्कीम एवं निजीकरण के विरोध में एक विचार संगोष्ठी जौरवा में आयोजित की गई।
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के तत्वाधान में संदलपुर ब्लॉक में नई पेंशन स्कीम एवं निजीकरण के विरोध में एक विचार संगोष्ठी जौरवा में आयोजित की गई। संगोष्ठी में बोलते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली अब ज्यादा दूर नहीं है पुरानी पेंशन बहाली का रास्ता 18वीं लोकसभा से ही होकर जाएगा।
अगर हम सभी इसी प्रकार से अपना संघर्ष जारी रखें तो जिस प्रकार से एनएमओपीएस के बैनर तले हमने पांच प्रदेशों में पेंशन बहाल कराई है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी 2027 तक हम इसे बहाल करने में कामयाब रहेंगे। महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर ने कहा कि अगस्त का महीना क्रांति का महीना है अटेवा प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई ना कोई अभियान चलता है। इसी प्रकार की विचार संगोष्ठी प्रत्येक विकासखंड में आयोजित की जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह ने 2005 से पूर्व विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित हुए शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गौरव राजपूत ने किया।
इस दौरान जोन प्रभारी अनिरुद्ध सिंह महाराज सिंह राजेश शर्मा मीडिया प्रभारी अनंत त्रिवेदी मोहम्मद शमी उपेंद्र कटियार अग्नीश कुमार राजेंद्र सिंह विजय बहादुर, महेंद्र वर्मा, प्रदीप तिवारी, बृजेश सिंह राजावत, अभिरुचि सचान , अजीत कुमार, प्रभाकर शुक्ल, अरूण शुक्ल, अनंत स्वरूप, अजब सिंह , अनिल कुमार, विजय शंकर, प्रेम नारायण, राम प्यारे, विक्रम कुमार आदि उपस्थित रहे।