कानपुर देहात में शातिर चोर गिरफ्तार, देसी तमंचा और चोरी का माल बरामद
जनपद कानपुर देहात में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गजनेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

- आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गजनेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बीते 23 नवंबर को थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उस्मानपुर जमरेही पुलिया के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी कर लिया है। इसके अलावा, 16 जनवरी को गजनेर कस्बे स्थित एक गुमटी से करीब 28000 रुपये कीमत की सिगरेट की डिब्बियां, 5000 रुपये की रोजगारी और 4000 रुपये नकद भी चोरी हो गए थे।
पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कानपुर नगर के रेऊना थाना क्षेत्र के लल्लूपुरवा निवासी विकास को गजनेर कस्बे के घाटमपुर रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, विभिन्न ब्रांड की सिगरेट की डिब्बियां, एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना गजनेर और घाटमपुर में चार मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में एसआई रजनीश कुमार वर्मा, एसआई संजीव कुमार, कांस्टेबल अनुपम कुमार और अंकुर अहलावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.