दुर्गेश कुमार यादव, चौबेपुर/वाराणसी: स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण के लिए मंगलवार को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्रेट आरती सिंह थाना पहुंची।उन्होंने प्रशासनिक भवन, बैरक, आवास एवं भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण किए और परिसर को साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर एवं हेड मुहर्रिर को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने थाने के अभिलेखों, रजिस्टर इत्यादि निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए , महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं को समुचित समाधान कर नियमित फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मिशनशक्ति एंटीरोमियो टीम एवं महिला बीट पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान तथा महिला हेल्प डेस्क नंबरों के संबंध में आमजन को जागरूक करने तथा समय-समय पर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सम्यक विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.
जनसुनवाई रजिस्टर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण को आगंतुक से प्राप्त शिकायतों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने हेतु तथा उनके समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्या को सुनते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक को समुचित निस्तारण हेतु आदेश – निर्देश दिए गए एवम् लंबित विवेचना की समीक्षा के उपरांत विवेचना को गुण- दोष के आधार पर समय से निस्तारित करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं जघन्य अपराधों से संबंधित तथा वंचित ,फरार ,इनानिया, वारंटी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया।
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…
कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…
This website uses cookies.