पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया
नगर पालिका परिषद पुखरायां के पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर ने आज मेनरोड नोनापुर मोड़ के सामने बनाए जा रहे आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।

सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां: नगर पालिका परिषद पुखरायां के पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि करूणाशंकर दिवाकर ने आज मेनरोड नोनापुर मोड़ के सामने बनाए जा रहे आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार और अवर अभियंता कैलाश भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने नाले को सड़क के किनारे दबा दिए जाने पर गंभीर रोष प्रकट किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नाले का निर्माण एक सीधाई में किया जाए। इसके तहत उन्होंने तत्काल नाले की गलत तरीके से लगी सटरिंग को हटवाकर सही दिशा में सटरिंग लगवाई।
अवर अभियंता कैलाश ने बताया कि नाले के निर्माण के लिए वाटर लेवल लगा दिया गया है और ठेकेदार द्वारा इसी के आधार पर कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ठेकेदार को मानक और विशिष्टताओं के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मानक के विपरीत कोई कार्य पाया जाता है, तो इसकी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर सभासद अंकित अग्निहोत्री, पालिका स्टाफ मनोज कुमार मिश्रा, महेश कुमार सैनी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और मानकों के अनुसार होना चाहिए ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस निरीक्षण के बाद नाले के निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.