पुलिस ने गुमशुदा 7 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलवाया
गैर जनपद से रास्ता भटक कर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पहुँचे बालक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ 7 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलवाया।परिजनों ने बालक को देखते ही खुशी का ठिकाना न रहा। बालक की माँ अपने पुत्र से लिपट फबक कर रोने लगी। पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर कर शांत कराया।
- गुमशुदा बालक को प्राप्त कर परिजनों ने पुलिस की भूर भूर प्रशंसा की।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। गैर जनपद से रास्ता भटक कर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पहुँचे बालक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ 7 वर्षीय बालक को परिजनों से मिलवाया।परिजनों ने बालक को देखते ही खुशी का ठिकाना न रहा। बालक की माँ अपने पुत्र से लिपट फबक कर रोने लगी। पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर कर शांत कराया।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों को कंबल व कुकर किए वितरित
जनपद जालौन से भटक कर कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे 7 वर्षिय बालक को लालपुर चौकी प्रभारी अनिलेश यादव ने कड़ी मशक्कत के साथ बालक को परिजनों से मिलवाया। बालक अपने परिजनों के साथ मिलकर चिपट कर रोने लगा। बालक की मां अपने पुत्र को देखते ही आंखों से आंसू बहाते ही गले लगा लिया।चौकी प्रभारी अनिलेश यादव ने बताया 5 जनवरी को गुमशुदा बालक मनोज पुत्र बालसिंह निवासी ग्राम ताहरपुर थाना कदौरा जनपद जालौन घर से निकल कर रास्ता भटक कर ग्राम पातेपुर चौकी क्षेत्र लालपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात आ गया था। जो अपना पता नही बता पा रहा था। उसे कड़ी मशक्कत के बाद प्रचार प्रसार के जरिए परिजनों तक 6 जनवरी दिन शुक्रवार को परिजनों तक सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक को प्राप्त कर परिजनों ने पुलिस की भूर भूर प्रशंसा की।