पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से पां परिवारों में आपसी सहमति के आधार पर सुलह समझौता कराया गया
पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 05 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 05 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया । महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 रानी गुप्ता प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र,अरविन्द दीक्षित,नसीम खांन,डॉ0 विनोद पाठक ,राजेश शर्मा,म0का0 प्रियंका आदि का सहयोग सराहनीय रहा। परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से पांच मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर समझौता कराया गया।जिनमें से प्रथम वादी श्रीमती नीलम देवी पुत्री गुरू प्रसाद निवासी मुहल्ला नया राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन प्रतिवादी देवेन्द्र कुमार पुत्र कालका प्रसाद निवासी ग्राम पहाड़गांव थाना कैलिया जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,दूसरे मामले में श्रीमती मंगला शर्मा पुत्री श्री राम विहारी निवासी मुहल्ला सुशील नगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन प्रतिवादी सोनू पुत्र वालकिशन निवासी ग्राम विलैया थाना एट का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,तीसरे मामले में वादी श्री सतीश कुमार पुत्र शिव दयाल निवासी सैदनगर निवासी सैदनगर थाना कोटरा जनपद जालौन प्रतिवादी इंदू पुत्री अशोक कुमार निवासी ग्राम झबरा थाना एरच जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,चौथे मामले में वादी श्रीमती अंगूरी पुत्री रामअवतार निवासी ग्राम मुसमरिया थाना चुर्खी जनपद जालौन प्रतिवादी रविकान्त पुत्र सलमान सिंह निवासी ग्राम मंगापुर थाना सिरसा कलार जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया, पांचवे मामले में वादी श्रीमती दीप्ति पुत्री पप्पू निवासी ग्राम बावई थाना चुर्खी जनपद जालौन प्रतिवादी राघवेन्द्र पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी मुहल्ला खण्डेराव थाना कोतवाली जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.