कानपुर देहात, अमन यात्रा। ब्रह्म समाज को लेकर दिन रात चिंतित रहने वाले जिले के लोकप्रिय ब्राह्मण नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख पंडित उमेश द्विवेदी का एक अत्यंत क्रोधित रूप आज उस वक्त देखने को मिला जब धन्नी निवादा गांव में आयोजित बैठक के आयोजक द्वारा अपना दुख समाज के समक्ष रखा गया . बैठक के आयोजक उत्तम द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मांह भर पूर्व घूरा डालने को लेकर उनका विवाद पड़ोसी से हो गया था जिस पर उन्होंने तत्काल इलाकाई पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते उपरोक्त दबंग पड़ोसी के पुत्र ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पूतन द्विवेदी के सुपुत्र संग बुरी तरह मारपीट कर उन्हें जीवन और मौत से संघर्ष की राह के बीच पहुंचा दिया था। श्री द्विवेदी के सुपुत्र द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस में किसी प्रकार की सक्रियता नहीं दिखाई नतीजा विवाद बढ़ता चला गया और पुलिस उल्टा शिकायत कर्ता पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।
ये भी पढ़े- सीएसजेएमयू और रीजेंसी हॉस्पिटल के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
बैठक में मामला सामने आने पर ब्राह्मण नेता उमेश त्रिवेदी द्वारा पहले रसूलाबाद के कोतवाल से दूरभाष पर वार्ता की गई बाद में सभी ने कहिंजरी चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज से वार्ता करते हुए साफ तौर से यह बोल दिया कि दोषी को सजा दी जाए और बेगुनाह को माफ किया जाए अन्यथा की स्थिति में जिले के अंदर वह आंदोलन खड़ा किया जाएगा जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी पंडित उमेश त्रिवेदी के समर्पण भाव हर कोई उनकी प्रशंसा करता दिखाई दिया। इस अवसर पर उमेश त्रिवेदी के साथ महेश दत्त त्रिपाठी,राजा पाठक आदि के अतिरिक्त पीड़ित परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.