बाँदा
पूर्व मंत्री ने किया ग्राम पंचायत कार्यालय का उद्घाटन
सचिवालय में बैठकर विकास कार्य देखेंगे और लोगों की समस्याओं का शीघ्र,समाधान हो सकेगा

बाँदा, अमन यात्रा l बबेरू/बांदा। कमिश्नर के निर्देशन पर गांव मियां बरौली में ग्राम पंचायत कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल ने कियाइस मिनी पंचायत भवन में गांव में तैनात ए०एन एम०,लेखपाल रोजगार सेवक, सचिव, जन सुविधा केंद,के लोग इस सचिवालय में बैठकर विकास कार्य देखेंगे और लोगों की समस्याओं का शीघ्र,समाधान हो सकेगा इस मौके पर सचिव चंद्र राज सिह,पूर्व प्रधान मुन्नालाल, पूर्व प्रधान कमल यादव ,प्रकाश सिंह गौतम ,रोजगार सेवक महेंद्र, ए० एन० एम०संगीता, ओमप्रकाश सहित गांव के लोग मौजूद रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.