बांदा

जश्ने मेराजुन नबी जलसे में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

बबेरू कस्बे में हुआ नातिया मुशायरे का आयोजन

बबेरू/बाँदा,अमन यात्रा । जनपद के बबेरु कस्बे मे नातिया तकरीर मुशायरे जलसे का आयोजन हुआ। मुशायरा में मुल्क के मशहूर शायरों ने उम्दा कलाम पेश कर अकीदत मन्दों से खूब वाहवाही बटोरी। लोगों ने देर रात तक मुशायरे जलसे का लुत्फ उठाया। नातिया मुशायरा जलसे की कयादत कर रहे हजरत  अल्लामा मौलाना सज्जाद रजा हशमती लखनऊ ने मुशायरे जलसे का आगाज किया। जिसमें शायर रशीद बादवीं  ने कलाम पढ़ते हुए कहा कि.  या रब मेरी सोई हुई तकदीर जगा दे , आखें मुझे दी हैं तो मदीना दिखा दे। कलाम सुनते ही अकीदत मंदों ने नारा-ए-तकबीर अल्लाह-ओ-अकबर नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह कहते हुए नजराने की बरसात कर दी।  शायर जरताब रजा हशमती बादवीं के उम्दा कलाम से मुशायरे में छा गए। इशहाक रजा आदि शायरों ने नातिया कलाम पेश किया।

वही तकरीर कर रहे मुफ्ती मोहम्मद शनाविल रजा हशमती पीलीभीत ने बताया कि हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब ने  दुनिया मे जिस तरह दीनस्लामी की बात लोगो तक पहुचाई और आज का दौर चल रहा है मां बाप अपने लड़कों की शादी में दहेज मांग करते हैं उसी पर बेहतरीन तकरीर कर अकीदत मंदो दहेज  नहीं लेने की  खुदा का वास्ता दिया . मुशायरे का खत्म मुफ्ती शनाविल रजा हशमती  ने नबी पर सलाम पढ़ कर किया। वही कमेटी के सदस्य मौलाना अब्दुल जब्बार . हाफिज एतबार अली . हाफिज गुलाम रब्बानी, रईश खाँन मौलाना तहशीन रजा और भी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button