रनियां। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें अकबरपुर लोकसभा सीट से सपा ने पूर्व सांसद राजाराम पाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवार की घोषणा के बाद बुधवार को वह रनियां पहुंचे तो चेयरमैन विटान दिवाकर व उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
टिकट की घोषणा के बाद पूर्व सांसद राजाराम पाल ने घाटमपुर स्थित मां कुष्मांडा के दर्शन पूजन के साथ चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद किया। इसके बाद वह रनियां पहुंचे यहां रनियां नगर पंचायत की चेयरमैन विटान दिवाकर ने अपने समर्थकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने अयोध्या में जय श्री राम और अकबरपुर में राजाराम का नारा बुलंद किया। इस दौरान पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए की परिकल्पना की गई है। पीडीए व इंडिया ही एनडीए को हराकर देश की सत्ता का परिवर्तन करेगा।
उन्होंने कहा कि अब दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, मजदूरों, किसानों और नौजवानों ने भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है। इस दौरान विष्णु कुमार गुप्ता, रामकिशोर दिवाकर, सुरेश सक्सेना, पवन यादव, आनन्द वर्मा, जयचंद पाल, राजेन्द्र कश्यप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
मुंबई: पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…
This website uses cookies.