कानपुर देहात
पेंशनर अपने बारे में न दे जानकारी: केके पाण्डेय
वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि कतिपय पेंशनरों द्वारा सूचित किया गया है कि जीवित प्रमाण-पत्र के नाम पर बैंक खाते की जानकारी एवं ओ.टी.पी. की मांग कतिपय लोगो द्वारा स्वयं को कोषागार का अधिकारी/कर्मचारी बताते हुए दूरभाष पर की जा रही है.
कानपुर देहात,अमन यात्रा। वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि कतिपय पेंशनरों द्वारा सूचित किया गया है कि जीवित प्रमाण-पत्र के नाम पर बैंक खाते की जानकारी एवं ओ.टी.पी. की मांग कतिपय लोगो द्वारा स्वयं को कोषागार का अधिकारी/कर्मचारी बताते हुए दूरभाष पर की जा रही है.
तदृक्रम में कोषागार कानपुर देहात के समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार द्वारा किसी भी स्तर पर दूरभाष के माध्यम से जीवित प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने हेतु सम्पर्क नहीं किया जा रहा है.
यदि किसी पेंशनर को इस सम्बन्ध में दूरभाष पर कोई सम्पर्क किया जाता है तो उसे अपने बारे में कोई भी जानकारी प्रदान न करें, ऐसे दूरभाष संदेशों का कोषागार कानपुर देहात से कोई सम्बन्ध नही है।