पेड़ से आम तोड़ने के दौरान गिरने से वृद्ध की मौत
धाता थाना क्षेत्र के डेङासही नहर पटरी के पास पेड़ से आम तोड़ने के दौरान गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झल्लर पुत्र कल्लु सोनकर निवासी डेङासही आम तोडने के दौरान पेड़ से असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा जिसके सिर के पिछ्ले हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गया।

फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के डेङासही नहर पटरी के पास पेड़ से आम तोड़ने के दौरान गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झल्लर पुत्र कल्लु सोनकर निवासी डेङासही आम तोडने के दौरान पेड़ से असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा जिसके सिर के पिछ्ले हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गया।
ये भी पढ़े- बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 02 जुलाई 2023 तक बढ़ाया गया, देखे आदेश
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा था, तभी उसकी मौके पर ही न मौत हो गई धाता पुलिस मौके पर पंहुचकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भेज दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.