कानपुर : पॉल्यूशन से निपटने के प्रयास शुरू
कानपुर, अमन यात्रा : पॉल्यूशन का ग्राफ बढ़ने के बाद जागे नगर निगम ने एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। CM योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था। शहर में सभी 6 जोन की 88 किमी. रोड पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। नगर निगम के पास 4 एंटी स्मॉग गन और 3 टैंकर में पानी के स्प्रिंकलर लगाए गए हैं।
कानपुर की सड़कों पर डस्ट पॉल्यूशन की भरमार है। टोटल पॉल्यूशन में इसका कुल परसेंटेज 14 है। इसको कंट्रोल करने के लिए नगर निगम इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवा रहा है, लेकिन नियमित सफाई न होने से गाड़ियों के चलने पर ये डस्ट हवा में उड़ती है। वहीं जगह-जगह खुदाई से भी डस्ट पॉल्यूशन काफी ज्यादा होता है। निर्माणों में ग्रीन कवर का इस्तेमाल भी बेहद कम हो रहा है। विभागों ने इसके लिए कोई कार्रवाई तक अभी नहीं शुरू की है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) का सेंसर ब्रम्हनगर चौराहा पर लगा है। सेंसर में पॉल्यूशन कम रिकॉर्ड हो इसके लिए 5 किमी. के दायरे में डस्ट को नियंत्रित करने के लिए सफाई और एंटी स्मॉग गन का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। नगर निगम पर्यावरण अभियंता आरके पाल के मुताबिक एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव कर डस्ट को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कूड़े में आग लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
इन सड़कों के पॉल्यूशन पर प्रहार
इतने किमी. रोड पर पानी का छिड़काव
जोन- रोड की लंबाई
1- 16.30 किमी.
2- 6 किमी.
3- 8.2 किमी.
4- 19.60 किमी.
5- 19.40 किमी.
6- 18.80 किमी.
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
This website uses cookies.