जालौनउत्तरप्रदेश
प्रतिबंधित पालीथीन पकड़कर दुकानदार से साढ़े 3 हजार जुर्माना वसूला
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका के द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में कालपी बाजार में छापा मारकर दुकानों की चेकिंग की।
कालपी (जालौन )।जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका के द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में कालपी बाजार में छापा मारकर दुकानों की चेकिंग की। इस दौरान एक दुकान में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद होने पर आरोपी दुकानदार का चालान काट कर तीन हजार रुपए जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की गई। तथा भारी मात्रा में टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त किया गया।
दोपहर को सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजपूत तथा राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह की टीम ने कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज में चेकिंग की। इस दौरान एक दुकानों में प्रतिबंबंधित पॉलिथीन को बरामद किया गया। टीम के द्वारा आरोपी दुकानदार इरशाद पुत्र रफीक निवासी मुहल्ला दमदमा कालपी से तीन हजार रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजपूत बताया कि अभियान के दौरान टीम के द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन के द्वारा यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।