अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में एक दिवसीय जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विकासखंड के विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तर पर दौड़ प्रतियोगिताएं खो-खो, कबड्डी, पीटी योग सहित 18 प्रतिस्पर्धाओ में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग से विकासखंड की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाए बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय गलुआपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया लालपुर संविलियन विद्यालय सरसी की पीटी टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया।
ये भी पढ़े- सीएससी संचालको के द्वारा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने कबड्डी टीम के साथ परिचय प्राप्त कर टॉस कराया और मैच का शुभारंभ कराया। पीटी टीम के बच्चों के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रुप फोटो कराया अपने बीच सीडीओ को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में जीतना महत्वपूर्ण नहीं है इससे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना है आप सभी विजेता है तभी यहां प्रतिभाग कर रहे हैं सभी बच्चों एवं उनके शिक्षकों की सकारात्मक ऊर्जा से न्यूनतम संसाधनों में भी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो पा रहा है।
ये भी पढ़े- गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में कल सभी परिषदीय विद्यालयों में रहेगा अवकाश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय एवं मुख्य कोषाधिकारी के के पांडेय का पुष्प गुच्छ एवं पारिजात का वृक्ष स्वागत कर अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता अजब सिंह नरेंद्र सिंह नसरीन बानो संजय सिंह चंद्रजीत सिंह देवेंद्र पटेल दिनेश त्रिपाठी आनंद भूषण एसआरजी संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता अनन्त त्रिवेदी शिक्षक अभिषेक द्विवेदी प्रदीप कुमार तिवारी नरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.