पुखरायां,अमन यात्रा : केबीनेट मंत्री राकेश सचान ने उत्तरप्रदेश सरकार के टैबलेट वितरण योजना के तहत शनिवार को शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय अहरौली , पुखरायां कानपुर देहात में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। मालूम हो कि कस्बे के हाइवे स्थित शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री निशुल्क टेबलेट का वितरण किया गया। शिववती शिवनंदन शुक्ला महाविद्यालय में भोगनीपुर विधानसभा से विधायक/ केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किया।
इस मौके पर केबीनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश सरकार मैं जो वादा किए हैं। वह धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से सजग है। खासकर छात्राओं के शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं बना रही है। जिस से आगे चलकर के हमारे समाज की बेटियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके। और समाज को एक नई दिशा दे सके।
केबीनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि एक शिक्षित बेटी एक पूरे परिवार को शिक्षित बना सकती है। और इसी को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के शिक्षा को लेकर हमारी सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है जिससे हर घर की बेटी को शिक्षा का लाभ मिल सके। केबीनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। मंत्री के हाथों टेबलेट पा कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर केबीनेट मंत्री राकेश सचान ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि आप लोग आगे भी अपनी पढ़ाई इसी प्रकार मेहनत से जारी रखेंगे। और अपने परिवार का गांव का समाज का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
This website uses cookies.