फतेहपुर

प्रधानमंत्री को भेजी गईं राखियाँ, बुंदेलखंड राज्य की माँग हुई बुलंद

पृथक बुंदेलखंड राज्य की चिर-प्रतीक्षित माँग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनजागरण अभियान के नौवें दिन शुक्रवार को फतेहपुर जनपद के विकास खंड धाता स्थित इंटर कॉलेज पौली में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला।

धाता, फतेहपुर: पृथक बुंदेलखंड राज्य की चिर-प्रतीक्षित माँग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनजागरण अभियान के नौवें दिन शुक्रवार को फतेहपुर जनपद के विकास खंड धाता स्थित इंटर कॉलेज पौली में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखियाँ और भावनात्मक पत्र भेजकर बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा देने की पुरजोर अपील की।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनके हाथों में “बुंदेलखंड को राज्य बनाओ”, “हमारी राखी का सम्मान करो”, और “बुंदेलखंड को न्याय दो” जैसे नारों की तख्तियाँ थीं, जो उनकी गहरी भावनाओं को दर्शा रही थीं। राखी के माध्यम से प्रधानमंत्री से मार्मिक अपील की गई कि बहनों को सच्चा उपहार तभी मिलेगा जब पृथक बुंदेलखंड राज्य का गठन होगा, जो इस क्षेत्र के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह राखी केवल रक्षा सूत्र नहीं, बल्कि करोड़ों बुंदेलखंडवासियों की उम्मीद है। यह आंदोलन अब हर गांव, हर विद्यालय और हर नागरिक तक पहुँचेगा।” उन्होंने दृढ़ता से कहा कि जब तक पृथक बुंदेलखंड राज्य का गठन नहीं हो जाता, तब तक समिति का यह शांतिपूर्ण अभियान निरंतर जारी रहेगा।

आज के कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस अनूठे प्रयास के पीछे का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से सरकार तक यह स्पष्ट संदेश पहुँचाना है कि अब बुंदेलखंड को नजरअंदाज करना बंद किया जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पौली जैसे ग्रामीण अंचलों से उठ रही यह आवाज आने वाले समय में बड़े बदलाव की नींव रखेगी और बुंदेलखंड के लोगों को उनका हक दिलाकर रहेगी।

इस अवसर पर सैकड़ों राखियाँ और पत्र एकत्रित किए गए, जिन्हें तत्काल डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा यह राष्ट्रव्यापी अभियान 10 जुलाई से शुरू हुआ है और 9 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी अभियान के अंतर्गत कुल एक लाख राखियाँ प्रधानमंत्री को भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो बुंदेलखंड राज्य की माँग को एक राष्ट्रीय मुद्दा बनाने का प्रयास है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

गिरोहबंदी कर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कानपुर: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में एंटी…

18 seconds ago

दिव्यांगजनों को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और ब्रेल किट, विधायक ने किया वितरण

कानपुर नगर: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत, गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र…

18 minutes ago

अकबरपुर के चेयरमैन दंपति ने श्री मद भागवत कथा के लिए कराया कलश व पोथी पूजन

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा से और पूर्वजों तथा सदगुरुदेव भगवान के…

30 minutes ago

शिक्षक दिवस पर उपवास रखकर गुरुजन करेंगे पुरानी पेंशन बहाली की मांग

कानपुर देहात। एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा (ऑल…

36 minutes ago

फसल बीमा योजना: जालौन में रिकॉर्ड किसानों का बीमा, डीएम ने दिए तेजी लाने के निर्देश

जालौन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत, जनपद जालौन में खरीफ सीजन 2025 में बड़ी…

59 minutes ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव न लड़ने वाले पंजीकृत राजनैतिक दलों की सुनवाई की

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा…

1 hour ago

This website uses cookies.