कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 52 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व मिला उपचार
मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप लगाकर 52 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप लगाकर 52 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
इस अवसर पर उन्हे निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।मंगलवार को देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक कैंप का आयोजन किया गया।जिसमे महिला चिकित्सक जया श्रीवास्तव व रितिका सोनी द्वारा 52 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच,खून की जांच,यूरिन,ब्लड प्रेशर,वजन व अन्य सामान्य जांच निशुल्क की गई।
इस अवसर पर उन्हें गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई।महिला चिकित्सक ने बताया कि नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका कम होती है।इस दौरान महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें आयरन,कैल्शियम की मुफ्त दवा दी गई।इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास, एलटी योगेंद्र सिंह,फार्मासिस्ट शशांक,प्रबुद्ध सेन,संजीव, एएनएम आरती आदि मौजूद रहे।