प्रधानमंत्री से मिलने वाले बच्चों को सम्मानित करेंगे सदी के महानायक “अमिताभ बच्चन”
स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती के छात्र फलक नाज और सुहेल को गांधी जयंती के अवसर पर डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सम्मानित करेंगे।

दुर्गेश यादव ,चौबेपुर/वाराणसी : स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती के छात्र फलक नाज और सुहेल को गांधी जयंती के अवसर पर डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फलक और सुहेल का विद्यालय के अध्यापक, बच्चे, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ एयरपोर्ट रवाना किया। विद्यालय की शिक्षिका डॉ सुमन कुमारी ने बताया कि फलक और सुहेल ने 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर संस्कृत गीत और ढोल बजाकर उनको मंत्रमुग्ध कर दिया। उसी कार्यक्रम से प्रभावित होकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बच्चों को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित करने के लिए मुंबई में एनडीटीवी एवं डिटॉल इंडिया के द्वारा कराए जा रहे सम्मान समारोह में आमंत्रित किया।
ये भी पढ़े- एमडीएम खाद्यान्न एवं कनवर्जन कॉस्ट का गुरु जी को देना होगा हिसाब
डिटॉल इंडिया के वाराणसी के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने इच्छा जाहिर की थी मैं भी उन बच्चों से मिलना चाहूंगा जिसे प्रधानमंत्री मिले क्योंकि सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जो प्रतिभा का अद्भुत मिसाल पेश किया है उसको देख कर मन आह्लादित हो गया। इसीलिए उनको सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का न्योता भेजा शनिवार 1 अक्टूबर को बाबतपुर हवाई अड्डे से इन बच्चों ने मायानगरी मुंबई के लिए उड़ान भरी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में उत्साह दिखा। वही गांव के लोगों ने ढोल बजा कर माला फूल पहनाकर सूहेल और फलक को मुंबई के लिए विदा किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान युधिष्ठिर निषाद, मृत्युंजय निषाद, दीपू त्रिपाठी, , भोला सिंह ,दीनानाथ जैन आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.