कानपुर देहात
प्रधानाचार्य अर्चना व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी माया कोरी ने बालिकाओं को किया जागरूक
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी माया कोरी व सरस्वती शारदा विद्या मंदिर के प्राचार्य अर्चना ने बताया कि आज के समय में बेटियां किसी से कम नहीं हैं सीता, सावित्री, लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स जैसी नारियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।
झींझक कानपुर देहात,अमन यात्रा। जनपद कानपुर देहात के कस्बा झींझक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी माया कोरी व सरस्वती शारदा विद्या मंदिर के प्राचार्य अर्चना ने बताया कि आज के समय में बेटियां किसी से कम नहीं हैं सीता, सावित्री, लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स जैसी नारियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। नारी सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार ने अनेक वीमेन हेल्प लाइन चल रही हैं उक्त बात सरस्वती शारदा विद्या मंदिर झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना ने पास्को एक्ट व नारी सशक्तिकरण पर अपने विद्यालय की बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कही।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी माया कोरी ने गाँव की बेटी सबकी बेटी के नारे लगवाते हुए कहा कि बेटा बेटी में भेदभाव निषिद्ध है। बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रहीं हैं। बेसिक शिक्षा के जूनियर स्कूल सिमरन की छात्रा प्रियंका ने स्वनिर्मित पोस्टर से इस जागरुकता संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। आभार प्रदर्शन उक्त विद्यालय के प्रबन्धक शिवकान्त त्रिपाठी ने किया इस अवसर,समाज सेवी गोपी किशन अदिति,तान्या,मानवी शलोनी,अपराजिता, खुशबू,गुन्जन शालू आदि उपस्थित थे।