दिव्यांग छात्र/छात्राओं को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराना करें सुनिश्चितः जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी से कहा है कि डा० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी फार हैण्डीकैप्ड, उ०प्र०, अवधपुरी, कानपुर नगर द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अस्थि एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है।

कानपुर देहात , अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी से कहा है कि डा० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी फार हैण्डीकैप्ड, उ०प्र०, अवधपुरी, कानपुर नगर द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अस्थि एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है। संस्थान में प्रवेशित दिव्यांग छात्र/छात्राओं को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क छात्रावास सुविधा तथा छात्रवृत्ति एवं 250 रू० प्रतिमाह की भोजनवृत्ति के अतरिक्त ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन गणवेश (यूनिफार्म) भी निःशुल्क प्रदान की जाती है। अस्थि एवं श्रवण बाधित दिव्यांगजनों हेतु संस्थान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एवं प्रावधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्धता पश्चात् निम्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम निःशुल्क संचालित हो रहे हैं जो इस प्रकार है, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग जिसकी अवधि 03 वर्ष है, प्रवेश क्षमता 50, अर्हता हाईस्कूल उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आर्कीटेक्चरल असिस्टेण्टशिप हेतु 03 वर्ष की अवधि प्रवेश क्षमता 50, एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण, मार्डन आफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेकेटिरियल प्रैक्टिसस इस पाठ्यक्रम के लिए अवधि 02 वर्ष, प्रवेश क्षमता 50 एवं अर्हता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण है।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ संचालित विद्यालयों में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अस्थि एवं श्रवण वाधित दिव्यांग छात्र/छात्राओं को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांग छात्र/छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सके।
——————–
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.