प्रयागराज में बीएसएफ की महिला राफ्टिंग टीम ने फैलाया स्वच्छ गंगा का संदेश
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 53 दिवसीय 'ऑल वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान-2024' के तहत बीएसएफ की महिला राफ्टिंग टीम 20 दिन की साहसिक यात्रा पूरी कर प्रयागराज पहुंची

प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 53 दिवसीय ‘ऑल वूमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान-2024’ के तहत बीएसएफ की महिला राफ्टिंग टीम 20 दिन की साहसिक यात्रा पूरी कर प्रयागराज पहुंची। टीम ने स्थानीय कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया और गंगा नदी की सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया।
जागरूकता अभियान: बीएसएफ की महिला राफ्टिंग टीम ने स्थानीय कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर गंगा नदी के महत्व, उसकी सफाई और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाई।
प्रभात फेरी: टीम ने संगम चौक से हनुमान मंदिर होते हुए वीआईपी संगम घाट तक प्रभात फेरी निकाली और घाट पर सफाई अभियान चलाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने गाने, भाषण, नृत्य और नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
अधिकारियों का सम्मान: बीएसएफ की महिला सीमा प्रहरीयों को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक (परियोजना) श्री बृजेंद्र स्वरूप ने सम्मानित किया।
महिला सशक्तिकरण: इस अभियान के माध्यम से बीएसएफ ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
इस मौके पर स्थानीय प्रशासन प्रयागराज के अन्य अधिकारीगण सहित बी0एस0एफ0 के श्री मनोज सुदरीयाल, द्वितिय कमान अधिकारी, श्री दिनेश कुमार, डिप्टी कमाण्डेन्ट, श्री विकास कुमार, सहायक कमांडेन्ट, डॉ0 सुबोध कुमार, मेडिकल ऑफिसर एवं शिक्षक अद्वेत नारायण, उप प्रधानाचार्य वंशराज, गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम अन्य अधिकारी गण एवं स्थानाय नागरीक उपस्थित रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.