गया, अमन यात्रा । मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में दीपा ज्वेलरी में चोरीकांड का 72 घंटे के अंदर गया पुलिस ने उदभेदन किया है। इस मामले में पकड़े गए 10 बदमाश उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज के नि‍गोही थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उनके पास से ज्वेलरी दुकान से चुराई गई 14.921 किलोग्राम चांदी और 77 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूर्व में भी गया में चोरी व लूटकांड की वारदात हुई है। वजीरगंज के एक बैंक में लूटकांड से भी इन बदमाशों को जोड़कर देखा जा रहा है।

एएसपी के नेतृत्‍व में टीम का किया गठन 

आभूषण दुकान में चोरी के मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम में रहे पुलिस पदाधिकारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी सेल के पदािधकारी ने उस फुटेज को देखने के बाद मोबाइल लोकेशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर चोरों का सुराग हासिल किया। पता चला कि पेशेवर चोर यूपी के हैं। गया से विशेष टीम उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद पहुंची। इलाहाबाद पुलिस के सहयोग से मेजा थाना क्षेत्र में चोरी में संलिप्त एवं चोरी के सामान की खरीद-बिक्री करते 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आभूषण भी बरामद किया है। इस संबंध में मेजा थाना प्रयागराज में भी कांड दर्ज किया गया।