परेहरापुर : बाबा साहब के जन्म दिवस पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, लोगों में दिखा उत्साह
भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर 131वें जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम परेहरापुर में नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का कार्यक्रम प्रारम्भ किया.

- जबतक सूरज चाँद रहेंगा बाबा तेरा नाम रहेंगा, लगे जय घोष
पुखरायां, गौरव कुमार : भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर 131वें जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम परेहरापुर में नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का कार्यक्रम प्रारम्भ किया. रैली प्रारम्भ होने के बाद सभी ग्रामीणों ने जमकर डांस किया. इसमे बच्चे, युवा एवं महिलाएं भी सम्मिलित हुई.
रैली का कार्यक्रम दो बजे से शाम सात बजे तक प्रारम्भ रहा. इस बीच सभी ग्रामीणों ने पूर्णरूप से सहयोग किया. नवयुवकों ने पुरे ग्राम में बाबा साहब के पोस्टरों, फ्लक्स आदि सामग्री से दुल्हन की तरीकें सजाया इसमें सागर, शिवा, शानू, अमरेन्द्र कुमार (स्वास्थ्य विभाग), निर्भय, शंकर, शिवम, नाजिर, शीलू, आदि लोग सम्मिलित हुए. बाबा साहब जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई. को हुआ था. इनके जन्म के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाती है. इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.