उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

प्राथमिक विद्यालय दांती में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

विकासखंड रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय दांती में खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के मार्गदर्शन में हर्षोउल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शिव मंगल द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

कानपुर देहात। विकासखंड रसूलाबाद के प्राथमिक विद्यालय दांती में खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह के मार्गदर्शन में हर्षोउल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शिव मंगल द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत मलकापुरवा के प्रधान शिव मंगल कठेरिया, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लालाराम, उपाध्यक्ष कुंती, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष शिवनारायण, अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मंगल सिंह, अमर सिंह, पवन सिंह, संजू, मुकेश, राजेश, कमलेश, अजय, राहुल, जीवनलाल, माया, नन्ही, पप्पी, पुष्पा गीता, अनीता, सुधा, सूरजमुखी, कोमल, रामप्यारी सहित अन्य कई अभिभावक उपस्थित रहे।

b5913be4 05d4 478a 8ebd 804bebe565a4

कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवनाथ द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या भोज कराया गया। तत्पश्चात सभी कक्षा के प्रथम द्वितीय तृतीय छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं के साथ साथ अन्य कक्षा के छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत करते हुए रिपोर्ट कार्ड, ट्राफी, मेडल, स्टेशनरी आदि प्रदान कर ग्राम प्रधान शिवमंगल जी तथा इं.प्रधानाध्यापक शिवनाथ द्वारा सम्मानित किया गया।

5e22f7f6 b9fc 43f1 8248 ddd64a7b3f90

सहायक अध्यापक रवि कमल ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा-5 से छात्र सुमित, मुरारी, शिवानी, कक्षा-4 से शीतल, ऋतिक, गुंजन,कक्षा-3 से सत्यम, आशीष, लवकुश, कक्षा-2 से अमित, नैंसी, रुचि तथा कक्षा-1 से प्रेम, प्रहलाद, रिया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

f7620471 8b8b 4465 9780 ecd5d288d059

कार्यक्रम में शीतल, शिवानी, जाह्नवी, आकांक्षा, मानवी सहित कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सुमित, मुरारी, अमित, रितिक, दीपक, शिवा आदि बच्चों ने स्वीप कार्यक्रम जागरूकता हेतु पिरामिड बनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शैलेश पाल सिंह, मनोज कुशवाहा, प्रेम शंकर, निर्भान आदि अध्यापक उपस्थित रहे और नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading