फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही में ढिलाई पर चेतावनी पत्र जारी
परिषदीय स्कूलों में मिले फर्जी शिक्षकों व कर्मचारियों पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही न करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर की जाएगी कार्यवाही। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

- फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही करने में कतरा रहे हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा। परिषदीय स्कूलों में मिले फर्जी शिक्षकों व कर्मचारियों पर कार्यवाही में लापरवाही बरतने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही न करने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर की जाएगी कार्यवाही। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर प्रशासन की तीन सदस्यीय समिति से कार्यवाही कराएं। उन्होंने जिलों से 30 सितंबर तक कार्यवाही का ब्योरा देने को कहा है।
ये भी पढ़े। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया : आशीष गुप्ता
उन्होंने जिला स्तरीय समिति से समीक्षा कराकर दोषी शिक्षकों, कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, सेवा समाप्ति या वसूली की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीएसए के स्तर से बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कार्यवाही के लिए शासन ने अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हर जिले में समिति बनाई है। समिति में अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य और बीएसए सदस्य सचिव हैं। यही कमेटी कार्यवाही तय करेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.