फिलहाल यूपी में नहीं होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, बजट सत्र के चलते टला
बजट सत्र और पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया है. यूपी की योगी सरकार अपने 4 साल 19 मार्च को पूरे करने जा रही है.

योगी सरकार 19 मार्च को पूरे करने जा रही है अपने 4 साल
आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार अपने 4 साल 19 मार्च को पूरे करने जा रही है. लेकिन इससे पहले योगी कैबिनेट का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार होना था. दरअसल, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब पूर्व नौकरशाह और पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ली और फिर वह एमएलसी बन गए. उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि अब जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो उसमें एक या दो नाम ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शामिल किया जा सकता है. वहीं इस कैबिनेट विस्तार में एक महिला को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.