कानपुर देहात में पति पत्नी पर लाठी डंडों व फरसे से हमला,पत्नी गंभीर
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करना पति पत्नी को भारी पड़ गया।दबंग पिता पुत्र ने शराब के नशे में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों व फरसे से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है

- पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी
- आरोपी पिता,पुत्र फरार
पुखरायां।कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करना पति पत्नी को भारी पड़ गया।दबंग पिता पुत्र ने शराब के नशे में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडों व फरसे से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के कृष्णदत्त निवादा मजरा कुर्सी खेड़ा निवासी पप्पू कोरी ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार की शाम करीब सात बजे जब वह अपने दरवाजे पर था।इसी दौरान गांव के ही रहने वाले फूल सिंह व उसका पुत्र जानू शराब के नशे में दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे।जब उसकी पत्नी रीना देवी व पुत्री ने विरोध किया तो पिता पुत्र ने मिलकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे व उसकी पत्नी रीना देवी को लाठी डंडों व फरसे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.