लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री जल्द लॉन्च करेंगे अपना फैशन लेबल
लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री जल्द ही अपना फैशन लेबल "विपिन" लॉन्च करने जा रहे हैं है। उनका कहना है कि इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंद महिलाओं की मदद में दिया जाएगा।

लखनऊ, अमन यात्रा : लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री जल्द ही अपना फैशन लेबल “विपिन” लॉन्च करने जा रहे हैं है। उनका कहना है कि इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंद महिलाओं की मदद में दिया जाएगा। इस ब्रांड के परिधान काफी टिकाऊ कपड़ों से बने हैं और इसकी कमाई का कम से कम पांच फीसदी हिस्सा कथित तौर पर चैरिटी में जाएगा।विपिन अग्निहोत्री ने कहा, हम एक ब्रांड हैं जो स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहते हैं और महिलाओं को खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनाने में मदद करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े- खुशखबरी: मृतक आश्रित के रूप में परिषदीय स्कूलों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का होगा प्रमोशन
कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए दिया जाएगा। निर्देशक विपिन अग्निहोत्री इस लेबल को अपने परिवार को समर्पित करते हैं, साथ ही साथ अपने मित्र राज मेहता जिन्होंने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया को भी अपनी सफलता का श्रेय देते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.