उत्तरप्रदेश
बरेली: थाने के सामने दो युवकों को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश
बरेली में बारादरी थाने के बाहर दो युवकों को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

चाय पीने रुके थे दोनों युवक
निजी अस्पताल में भर्ती घायल कृपा शंकर ने बताया कि वो बारादरी थाने के सामने एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने कृपा शंकर और उसके दोस्त गेंदा लाल को गोली मार दी. पुलिस ने दोनों को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों के पैर में छर्रे लगे हैं. दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
निजी अस्पताल में भर्ती घायल कृपा शंकर ने बताया कि वो बारादरी थाने के सामने एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे. इसी दौरान अज्ञात शख्स ने कृपा शंकर और उसके दोस्त गेंदा लाल को गोली मार दी. पुलिस ने दोनों को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया. दोनों के पैर में छर्रे लगे हैं. दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
पुलिस ने कृपा शंकर के भतीजे अतुल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. माधोबाड़ी नई बस्ती निवासी कृपा शंकर का कहना है कि उनकी किसी के साथ को रंजिश नहीं है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही गोली लगने का मामला सामने आया, तभी पुलिस गोली चलाने वाले की तलाश में जुट गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.