पुखरायां,ब्रजेन्द्र तिवारी।शनिवार को भोगनीपुर कोतवाली तथा बरौर थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर भोगनीपुर में 3 तथा बरौर थाने में एक शिकायत दर्ज की गई जिसमें से भोगनीपुर में एक शिकायत का निस्तारण पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजकर करा दिया गया।बरौर थाने में शनिवार को नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी की मौजूदगी में थाना दिवस आयोजित किया गया थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि थाना दिवस में सिर्फ एक चकबंदी संबंधी शिकायत दर्ज की गई जिसका मौके पर संबंधित को भेजकर पैमाईश कराई जाएगी भोगनीपुर कोतवाली में भी कोतवाल राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया जहां पर 2 राजस्व संबंधी तथा एक पुलिस संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें पुलिस संबंधी शिकायत का मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजकर निस्तारण करा दिया गया,
वहीं राजस्व संबंधी शिकायतों का निस्तारण भी मौके पर राजस्वकर्मी को भेजकर करा दिया जाएगा भोगनीपुर में मलासा ब्लॉक के मुतहरापुर निवासी रूपसिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपना नया मकान गांव के किनारे गाटा संख्या 169 में बनवाया है मकान में जानें के लिए रास्ता गांव के ही किशन बाबू व दिनेश पुत्र खुशीराम के खेतों के किनारे से होकर रामनाथ व दीनानाथ पुत्र धनीराम के खेतों तक जाता है किशन बाबू व दिनेश पुत्र खुशीराम के द्वारा अपने अपने खेतों को बढ़ाकर रास्ते में अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे हटाने के लिए उसने बीते 4 जून को सीएम हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी जिसके संबंध में बीते 11 जून को मौके पर लेखपाल तथा कानूनगो को भेजकर रास्ते की पैमाईश कराई गई थी तथा रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया गया था परन्तु विपक्षी गणों के विरोध के कारण बिफल रहे थे उक्त संबंध में राजस्व टीम तथा पुलिस के द्वारा रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया गया था परन्तु अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है .
इस बाबत कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना दिवस में अाई तीन शिकायतों में से एक पुलिस संबंधी शिकायत का निस्तारण मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजकर करा दिया गया है।इस मौके पर बरौर थाने में थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह राजस्वकर्मी रामआसरे प्रतीक बाजपेई आशीष कुमार राजस्व निरीक्षक ज्वाला प्रसाद चकबंदी लेखपाल अनिल पिम्मी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे वहीं भोगनीपुर में कोतवाल राजेश कुमार सिंह राजस्व कर्मी अजीत सिंह रामबालक अनुज गुप्ता राजेश पटेल नवनीत उपनिरीक्षक रंजीत सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।