उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बलिया : बिजली विभाग टीम की पिटाई से आटा चक्की संचालक की मौत
रिगवन गांव में चोरी की बिजली में पकड़े गए राम प्रवेश प्रसाद पुत्र मुद्रिका गोंड की पिटाई से मौत हो गई। इस पर परिवार वालों ने थाने में जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के जेई कैलाश राव रंजित वर्मा समेमत तीन-चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
