लखनऊ, अमन यात्रा । लखीमपुर खीरी में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को घेरने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस की अतिरिक्त सक्रियता पर सवाल उठा दिया है। मायावती ने राजस्थान में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या के मामले में राजस्थान सरकार के साथ ही कांग्रेस को भी घेरा है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट में देश भर में हिंसा के मामलों पर सरकारों को घेरने के साथ ही सलाह भी दी है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दु:खद व निन्दनीय है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर कांग्रेस हाईकमान की चुप्पी समझ से परे है। कांग्रेस चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के मुख्यमंत्री वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे। जिस तरह लखीमपुर खीरी जाकर पंजाब तथा छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि बसपा तो कांग्रेस से इसका जवाब चाहती है वरना यह लोग दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।