कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी। बीते लगभग 4 वर्षों से चर्चा में रहे भगवान परशुराम के भव्य मंदिर के निर्माण की राह आखिर आज उस समय आसान होती दिखाई देने लगी जब रनियां अकबरपुर क्षेत्र से विधायक प्रतिभा शुक्ला ने विधि विधान से पूजन कर मंदिर की आधार शिला रखी उनके साथ पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी उपस्थित रहे. विधान सभा क्षेत्र के खानपुर खरंजा गाँव के निकट प्रस्तावित इस मंदिर की स्थापना के लिए वारसी दंपत्ति की ओर से पहल करने के साथ साथ लगभग 5 करोड़ मूल्य का भूखण्ड भगवान परशुराम मंदिर न्यास को समर्पित किया गया है।आज शिलान्यास समारोह के साथ इसके निर्माण का रास्ता खुल गया है।
उल्लेखनीय है कि भगवान परशुराम मंदिर निर्माण की चर्चा 2018 के प्रारंभ में भी की गई थी और तब स्थान का चयन जनपद मुख्यालय के निकट ही किया गया था किन्तु प्रशासनिक कारणों से वहाँ मंदिर निर्माण सम्भव नहीं हो सका।इस संबंध में अनिल शुक्ला वारसी ने बताया कि शिलान्यास स्थल पर कोई विवाद नहीं है, यह भूखण्ड उनके स्वामित्व में है जिसे उन्होंने न्यास को सौंप दिया है और मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी भी दे है वहीं कानपुर नगर स्थित आनन्देश्वर धाम के महंत, पनकी मंदिर के महंत व गौरियापुर स्थित श्री राम जानकी आश्रम के महंत 1008 देव नारायण दास के निर्देश का भी पालन किया जाता रहेगा। यह मंदिर ब्राह्मणों के स्वाभिमान को जागृत रखने और समाज में अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने की प्रेरणा देता रहेगा.
इस अवसर पर न्यास के कोषाध्यक्ष ऋषभ शुक्ला, मंत्री गौरव शुक्ला, संघ के विभाग संघचालक रज्जन लाल मिश्रा, अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष्ना कटियार, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा, रवि शशि नारायण द्विवेदी, अकबरपुर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष आशीष मिश्रा, विजय द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, वसीम, लमहरा ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, सदस्य जिला पंचायत कृष्णा गौतम आदि उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.