सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। थाना गजनेर क्षेत्र हरचंदापुर में रात 1:00 बजे वह भीषण हादसा बताते चलें कि 1 बजे सुबह तेज गति से दौड़ती हुई एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर नबीपुर-गजनेर मार्ग के किनारे हरचंदापुर तथा गजनेर के बीच खड़े एक पेड़ से जा टकराई जिसके फलस्वरूप बाइक चालक समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर मुस्तैद डॉ. निशांत पाठक ने दोनों घायलों का परीक्षण करने के बाद एक घायल को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार देकर आनन-फानन हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
ये भी पढ़े- उपजिलाधिकारी, अमीनों द्वारा की जा रही कर वसूली की करें नियमित समीक्षा: नेहा जैन
प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पूरा क्षेत्र के जिनई गढ़ेवा गांव निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार अपने साथी 24 वर्षीय आलोक कुमार पुत्र रामस्वरूप के साथ रविवार की देर बाद गजनेर से अपनी बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे अभी उपरोक्त दोनों बाइक सवार नबीपुर गजनेर मार्ग पर गजनेर तथा हरचंदापुर गांव के बीच पहुंचे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार से दौड़ती हुई उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई जिसके फलस्वरूप बाइक पर सवार उपरोक्त दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उपरोक्त हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां पर मौजूद डॉक्टर निशांत पाठक में दोनों घायलों का परीक्षण करने के बाद जहां विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया वही उसके दूसरे साथी आलोक कुमार को प्राथमिक उपचार देकर उसे आनन-फानन हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
मुंबई: पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…
This website uses cookies.