बागपत, अमन यात्रा । शहर में हाईवे स्थित एक अस्पताल के पास ई-रिक्शा चालक को नशीला लड्डू खिला दिया। लुटेरों ने चालक को हाईवे पर फेंक दिया और ई-रिक्शा को लूट ले गए। अगले दिन बावली गांव के पास से पुलिस ने रिक्शा बरामद किया।

यह है मामला

बिनौली थाना क्षेत्र के धनौरा सिल्वरनगर गांव के रहने वाले मेहरचंद पुत्र सूरजभान ने बताया कि वह बड़ौत में ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार की दोपहर वह पीएन शर्मा पार्क और एक अस्पताल के पास ई-रिक्शा खड़ी कर उस पर बैठा हुआ था। उसी दौरान दो युवक आए और उसे बातों में उलझाकर लड्डू खिला दिया, जिसके बाद वह बेहोशी की हालत में हो गया। उधर, देर रात पुलिस गश्त कर रही थी तो हाईवे पर पशु पैठ के पास वह बेहोशी की हालत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पड़ा मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और सुबह होश आने पर उससे घटना की जानकारी ली, जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी।