उत्तरप्रदेश
बागपत : राकेश टिकैत बोले- पूरे देश का किसान 40 लाख ट्रैक्टर लेकर पहुंचेगा दिल्ली
राकेश टिकैत ने आंदोलन जारी करने की बात कहते हुए शनिवार को बागपत में कहा कि पूरे देश से 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ देश का किसान दिल्ली पहुंचेगा और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विरोध करेगा।

बागपत,अमन यात्रा। राकेश टिकैत ने आंदोलन जारी करने की बात कहते हुए शनिवार को बागपत में कहा कि पूरे देश से 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ देश का किसान दिल्ली पहुंचेगा और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विरोध करेगा। राकेश टिकैट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब देश का किसान एक जुट हो जाएगा तो सरकार को ये कानून वापस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी भी राजनैतिक पार्टी के साथ न जाएं। वे एकजुट होकर अपनी हक की लड़ाई लड़े।