उन्नाव

अजगैन क्रासिंग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कानपुर-लखनऊ रूट प्रभावित, स्वर्ण शताब्दी रोक दी

अजगैन रेलवे स्टेशन से पहले क्रासिंग पर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस आने का समय होने पर गेटमैन क्रासिंग बंद कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक तेजी से घुस आया और रेलवे लाइन पर ट्राली पलट गई ।

उन्नाव, अमन यात्रा। कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर अजगैन रेलवे क्रासिंग से निकल रही भूसा लदी ट्राली ट्रैक्टर समेत पलट गई। इससे रूट पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया और स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को आउटर रोक दिया गया। इससे करीब 22 मिनट तक रेल रूट बाधित रहा और आरपीएफ ने ट्रॉली को पटरियों से हटवाकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। साथ ही टैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के आने का समय होने पर अजगैन रेलवे स्टेशन से पहले बनी क्रासिंग पर गेटमैन शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे फाटक बंद कर रहा था। इस दौरान कुछ वाहन सवार जल्दबाजी करके निकलने का प्रयास करने लगे। एक भूसा लदी ट्रॉली लेकर ट्रैक्टर चालक भी क्रासिंग में घुस गया। तेजी से ट्रैक पार करने के प्रयास में अनियंत्रित हुई ट्राली रेलवे ट्रैक के ऊपर पलट गई। यह देखकर गेटमैन ने आनन फानन स्टेशन पर सूचना दी।

इस बीच आरपीएफ मौके पर पहुंच गई, वहीं स्टेशन के आउटर पर नई दिल्ली-स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। वहीं रेलवे के डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। आरपीएफ ने टैक्टर-ट्राली को हटवाकर रेल रूट क्लीयर कराया, इस दौरान करीब 13 मिनट तक नई दिल्ली- लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस खड़ी रही। आरपीएफ दारोगा आरके उपाध्याय ने गेटमैन का बयान दर्ज करके ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। करीब 22 मिनट बाद कानपुर-लखनऊ रेल रूट बहाल हो सका।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button