स्वास्थ्य टीम द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लगाया गया टीका
ग्राम रोशनमऊ में हुए आज वैक्सीनेशन में प्रथम वैक्सीन की डोज प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पाल को लगाई गई ग्राम रोशनमऊ में स्वास्थ टीम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा पाल ने भ्रमण कर लोगों से वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया

रुरा कानपुर देहात। ग्राम रोशनमऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाई। बताते चलें अकबरपुर स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ आकांक्षा पाल, बी एच डब्ल्यू सहरीन, आशा संगिनी माया, ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा पाल लेखपाल प्रेमचंद, आंगनवाड़ी लता पाण्डेय, आशा बहू संतोष कुमारी, आशा बहू मुन्नी देवी, आशा बहू रूप रानी, रोजगार सेवक सुभाष चंद्र ,सफाई कर्मी उदय भान, ग्राम प्रधान रोशनमऊ रमेश चंद्र, पूर्व ग्राम प्रधान रोशनमऊ अनिल सिंह के सहयोग से गांव में 20 से अधिक लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई। ग्राम रोशनमऊ में हुए आज वैक्सीनेशन में प्रथम वैक्सीन की डोज प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पाल को लगाई गई.
ग्राम रोशनमऊ में स्वास्थ टीम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा पाल ने भ्रमण कर लोगों से वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया उन्होंने वैक्सीन द्वारा होने वाले फायदों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती लता पांडे आशा संगिनी माया देवी ने ग्राम प्रधान के साथ गांव में भ्रमण कर लोगों से अपील की कि इस वैश्विक कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी हमारे पास केवल कोरोना वैक्सीन ही उपलब्ध है कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नहीं बनी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन का डोज लें जिससे इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.