हमीरपुर
हमीरपुर में विद्यालय जा रही छात्रा को शाेहदों ने खींचा, विरोध में ब्लेड मार किया जख्मी
हमीरपुर के गोहांड में परीक्षा देने के लिए विद्यालय जा रही कक्षा नौ की छात्रा को पहले से घात लगाए तीन युवकों ने बदनीयती से दबोच लिया। शोर सुनकर किसानों को आते देखकर शोहदे भाग निकले और छात्रा बेहोश होकर गिर गई।
