बिजली करंट से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
थाना खखरेरू के अंतर्गत ग्राम हरचनपुर मजरे पुरमई में देशराज पासी उम्र 45 वर्ष कल शाम लगभग 8बजे को खेत से वापस आकर घर में खाना खा ने के लिए जमीन पर बैठकर खाना खा रहा था बगल में लोहे की बखारी मैं करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई पत्नी होम रानी हुआ माता धनपति आ का रो-रोकर बुरा हाल है .

विवेक सिंह, खखरेरु फतेहपुर : थाना खखरेरू के अंतर्गत ग्राम हरचनपुर मजरे पुरमई में देशराज पासी उम्र 45 वर्ष कल शाम लगभग 8बजे को खेत से वापस आकर घर में खाना खा ने के लिए जमीन पर बैठकर खाना खा रहा था बगल में लोहे की बखारी मैं करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई पत्नी होम रानी हुआ माता धनपति आ का रो-रोकर बुरा हाल है .
ये भी पढ़े- जनपद में 10 समन्वयकों का होगा चयन, मिलेगा 16,383 रूपये प्रतिमाह, पढ़े डिटेल
मृतक के 6 लड़कियां जिसमें एक लड़के की शादी हो गई है पांच अभी बाकी है थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया की सूचना पर मौके में पुलिस पहुंचकर सबको पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.