बीआरसी कार्यालय में लगी आग दमकल ने पाया काबू
स्थानीय बीआरसी कार्यालय औरैया में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई जिससे आज पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई सूचना मिलते ही दमकल जवान गाड़ी सहित मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

- एसपी चारू ने तत्काल मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
विकास सक्सेना, औरैया। स्थानीय बीआरसी कार्यालय औरैया में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई जिससे आज पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई सूचना मिलते ही दमकल जवान गाड़ी सहित मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
स्थानीय पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित बीआरसी कार्यालय में बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे विद्युत शार्ट सर्किट होने से आग लग गई दूंगा एवं आप की लपटों को देखकर पास पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया इसकी जानकारी लोगों द्वारा फायर स्टेशन को दी गई जिस पर फायर स्टेशन के जवान गाड़ी सहित मौके पर पहुंची और अथक परिश्रम करते हुए आग पर काबू पा लिया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक औरैया व क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद थे। शांति व्यवस्था कायम है तथा स्थिति सामान्य बताई जाती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.