
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में मंगलवार की देर शाम 32 वर्षीय विवाहिता इंद्रावती देवी का संदिग्ध परिस्थिति में लटका शव मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। विवाहिता के मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।
क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी रामबली शर्मा के पुत्र महेंद्र शर्मा की शादी 12 साल पहले छुछाड़ (हिनौती दक्षिणी) गांव निवासी स्व अनंतु और सुखवन्ती की पुत्री इंद्रावती के साथ हुई थी। महेन्द्र और इंद्रावती का एक पुत्र और एक पुत्री है। मंगलवार की शाम इंद्रावती ने अपना कमरा बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि पंखे की कुंडी से इंद्रवती का शव लटक रहा है। घटना की जानकारी होते ही हेतिमपुर चट्टी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में काम कर रहा पति महेंद्र रोते बिलखते घर पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। वहीं शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। विवाहिता की मौत से पति महेंद्र, सास मनोरमा व बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी होते ही मौके एएसपी सुखराम भारती व डीएसपी रघुराज पहुंचे कर आवश्यक जानकारी हासिल किये। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.