कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बुंदेलखंड मदरसा एजुकेशन सेंटर में मिशन शक्ति अभियान फेज -4 के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज -4 के तहत सोमवार को थाना भोगनीपुर महिला सुरक्षा दल द्वारा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में भोगनीपुर कस्बे के बुंदेलखंड मदरसा एजुकेशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज -4 के तहत सोमवार को थाना भोगनीपुर महिला सुरक्षा दल द्वारा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में भोगनीपुर कस्बे के बुंदेलखंड मदरसा एजुकेशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया गया।

विज्ञापन

इस अवसर पर उन्हे उनके अधिकारों के बारे में भी बताया गया साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।भोगनीपुर कस्बे के बुंदेलखंड मदरसा एजुकेशन सेंटर में सोमवार को मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर थाना भोगनीपुर महिला सुरक्षा टीम प्रभारी एस आई उमा यादव ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्कूल,कॉलेज रास्ते आते जाते समय अगर कोई मनचला,शोहदा उनके साथ छेड़खानी करता है तो घबराएं नहीं।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं,बालिकाओं की सुरक्षा हेतु टोल फ्री नम्बर जारी किए गए हैं।इन टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी।

इसके अलावा थाने पर भी महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।जहां पर महिला पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी हमेशा मौजूद रहते हैं।महिलाएं, बालिकाएं थाने पर जाकर भी अपनी समस्या से अवगत करा सकतीं हैं।इस दौरान शिकायतकर्ता का नाम भी गोपनीय रखा जायेगा।वूमेन पावर लाइन के लिए टोल फ्री नम्बर 1090,आपातकालीन सेवा के लिए 112,महिला हेल्पलाइन 181,चाइल्ड लाइन 1098,एंबुलेंस सेवा 108,स्वास्थ्य सेवा 102, फायर ब्रिगेड 101 तथा साइबर संबंधी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।वहीं इस अवसर पर उन्हें ह्यूमन ट्रैफिकिंग,चाइल्ड एब्यूज,बाल श्रम उन्मूलन,बाल विवाह रोकथाम,गुड टच बैड टच व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।इस मौके पर महिला कांस्टेबल दीपा,रजनी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button