Categories: कानपुर

बेटे की जुबां से पापा सुनने से पहले दुनिया छोड़ गया शिवमोहन, बदहवास हुई पत्नी

अंबेडकर नगर में हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। घर पर सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं पति की मौत से बेहाल पत्नी को ग्रामीण महिलाएं ढांढस बंधाती रहीं। वह ट्रक में आलू लादकर सुलतानपुर जा रहा था।

कानपुर,अमन यात्रा  अभी तीन माह पहले ही तो बेटे के जन्म को लेकर शिवमोहन बहुत खुश हुआ था और उस दिन का इंतजार कर रहा था जब बेटा उसे पापा कहकर पुकारेगा। लेकिन, उसके भाग्य में बेटे की जुबां से पापा सुनना नहीं लिखा था, इससे पहले ही वह दुनिया छोड़ गया। शनिवार को अंबेडकर नगर में हुए हादसे में पति की मौत की सूचना बिल्हौर के खाड़ामऊ पहुंची तो पत्नी बदहवास हो गई। घरवालों में कोहराम मच गया और स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

अंबेडकर नगर में ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में गई जान

अंबेडकरनगर के महरुआ थाना क्षेत्र में सुखारीगंज बाजार के पास शुक्रवार की रात करीब तीन बजे आलू लदे ट्रेलर तथा गिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली में सीधी टक्कर हो गयी। इससे दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। इसके नीचे दबकर ट्रक चालक शिवमोहन और ट्रैक्टर सवार मजदूर की मौत हो गई। शिव मोहन अपने गांव के श्याम कुमार के साथ ट्रक पर आलू लादकर सुल्तानपुर जा रहा था। रास्ते में सुखारीगंज बाजार के पास हादसा हो गया।

मौत की खबर पर घरवालों में मचा कोहराम

बिल्हौर खाड़ामऊ गांव निवासी 24 वर्षीय शिव मोहन पाल कन्नौज निवासी दीपू गुप्ता का ट्रक चलाता था । शिवमोहन के पिता तोताराम खेती-बाड़ी करते हैं और बड़ा भाई विधीचंद भी ट्रक चालक है । डेढ़ वर्ष पूर्व शिव मोहन की हंसापुरवा कन्नौज निवासी बिंदु से विवाह हुआ था और उसे तीन माह का पुत्र है। स्वजनों ने बताया सुबह लगभग 8बजे फोन पर अंबेडकर नगर जिले में हुई मार्ग दुर्घटना में शिवमोहन की मौत होने की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

पिता तोताराम भाई विधीचंद व चाचा राजेश घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। घर में बेहाल पत्नी बिंदु ने बताया कि शुक्रवार शाम 3 बजे पति सुल्तानपुर जाने की बात कह कर गए थे। ग्रामीण स्वजनों को ढांढस बंधाते रहे। ग्रामीणों ने मार्ग दुर्घटना में घायल श्याम को गांव का निवासी ना होने की बात कह कर उसके बारे में जानकारी से इनकार किया।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

खाद बिक्री में बड़ी कार्रवाई: 2 लाइसेंस निलंबित, 2 को नोटिस जारी

कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…

11 hours ago

हर घर तिरंगा अभियान: पुखरायां में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…

13 hours ago

प्रधानाध्यापक के बराबर मिलेगा प्रभारी प्रधानाध्यापक को वेतन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…

13 hours ago

युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…

14 hours ago

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

16 hours ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

2 days ago

This website uses cookies.