फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
न्यायपालिका जगत के लिए दुखद समाचार, नहीं रहे जज कल्पराज
जनपद के धाता क्षेत्र के कलनापुर निवासी (वर्तमान तैनाती सुल्तानपुर जनपद) वाले थे जज कल्पराज सिह,41 वर्ष की उम्र में जिंन्दगी ने छोडा साथ,दिवंगत एडीजे पूर्व जिला जज सुखलाल कटियार के दामाद थे .

फतेहपुर,अमन यात्रा : जनपद के धाता क्षेत्र के कलनापुर निवासी (वर्तमान तैनाती सुल्तानपुर जनपद) वाले थे जज कल्पराज सिह,41 वर्ष की उम्र में जिंन्दगी ने छोडा साथ,दिवंगत एडीजे पूर्व जिला जज सुखलाल कटियार के दामाद थे .
एफटीसी जज कल्पराज सिंह की ईलाज के दौरान दिल्ली स्थित हॉस्पिटल में हुई मौत,न्याय विभाग ने खोया एक काबिल ज्यूडिशियल आफिसर. काफी दिनों से लीवर समेत अन्य बीमारियों की वजह से ईलाज के लिए रहे भर्ती,चल रहा था ईलाज. कुछ दिनों पहले लखनऊ स्थित हॉस्पिटल में चला ईलाज,हालत में सुधार न होने पर दिल्ली किया गया रेफर. न्यायिक अधिकारी के आकस्मिक निधन से न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओ में शोक की लहर,अभी कुछ देर पहले सूत्रों से मिली उनके आकस्मिक निधन की जानकारी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.