पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राएं हुई सम्मानित
बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बीते दिनों माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर गुरुवार को छात्राओं को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

- दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन बदले मिला मैडल और सम्मान
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा बीते दिनों माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर गुरुवार को छात्राओं को मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं का आभार व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताते चलें कि कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं आकांक्षा व प्रियंका ने बीते दिनों माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डिस्कस थ्रो व ऊंची कूद में द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया था।
गुरुवार को माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं का उनके खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी का इजहार कर छात्राओं को बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर शिक्षिका उर्मिला देवी व शिक्षक राम अचल सहित छात्राएं मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.